अमेठी में आग ने भरपाया कहर, हादसे में महिला गंभीर रूप से जली

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में आग लगने से हाहाकार मच गया, शनिवार की रात मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गाँव सरैया तालुके दादरा में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। हादसे से इलाके में अफरा तफरी मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
रात 1 बजे अजात कारण से छप्पर से बने घर में अचानक आग लगने से घर में राशन कपड़ा बिस्तर सहित अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो हो गया। वहीं आग की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह से गम्भीर झुलस गई और उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया । महिला को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर गंभीर हालत में पीड़ित को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, दो कारों में जोरदार टक्कर
राजस्व निरीक्षक अमरनाथ पांडेय हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पंहुचे और बताया की हादसे में परिवार का काफी नुकसान हो गया है और मौके पर कोटेदार को बुलाकर तत्काल राशन आदि उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है साथ ही प्रसाशनिक व्यवस्था के अंतर्गत जो देय है उसको 24 घँटे के अंदर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।