मुरादाबाद में क्वारंटाइन कराने पहुंची कोरोना वॉरियर्स टीम पर हमला, जान बचाकर भागे पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी

मुरादाबाद। देश में मेडिकल टीम पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है।जहां पर क्वारंटाइन के लिए कोरोना संदिग्ध लोगों को लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस वालों पर पथराव कर दिया। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस और एसएचओ की गाड़ी पर तोड़फोड़ भी की।
इस हमले में डॉक्टर समेत पांच लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ विभाग की टीम पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले सरताज अली से जुड़े लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए हाजी नेब वाली मस्जिद के पास गई थी, जहां टीम पर मोहल्ले के लोगों ने हमला कर दिया।
बवाल की सूचना पाकर चार थानों की फोर्स भी मौके पर बुला ली गई। उन्होंने बल प्रयोग करके हालात पर काबू पाया। इस दौरान एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस फरार हमलावरों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
आरोपियों पर रासुका के तहत होगी कार्रवाई
हमले की घटना के बाद एडीजी लॉ एंड आर्डर पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि मौके पर डीएम और एसएसपी पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज पूरी तरह से सहयोग कर रहा है, लेकिन कुछ लोग अफवाह के चक्कर में ऐसी हरकतें कर रहे हैं। आरोपियों की शिनाख्त कर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।