भारत ने बनाया कोरोना कवच, संक्रमण से बचाएगा 50 रुपए से भी कम का N95 मास्क

नई दिल्ली । कोरोना वायरस महामारी की वजह से से पूरी दुनिया दुखों से जूझ रही है. कोरोना काल में सबसे जरुरी है मास्क लगाना. ऐसे बेहतर मास्क मिलना बाजार में मुश्किल हो रहा है. इसकी वजह मास्क की मांग बढ़ना भी है. मांग बढ़ने से मास्क के दाम आसमान छु रहे हैं. आपकी इसी परेशानी का हल निकाला है IIT दिल्ली के स्टार्टअप ने. इन स्थितियों के बीच IIT दिल्ली के स्टार्टअप ने N95 मास्क बनाया है. जिसकी कीमत केवल 45 रुपये है. यह मास्क बेहद उच्च गुणवत्ता का है.
IIT दिल्ली ने अपने बयान में कहा है कि ये मास्क काफी चुस्त है और इसमें वायरस के किसी कोने से घुसने की आशंका नहीं है. यह N 95 के बराबर सुरक्षा मुहैया कराता है. इसकी कीमत सस्ती है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसकी पहुंच बनाई जा सके. IIT दिल्ली के टेक्सटाइल एंड फाइबर इंजीनियरिंग के स्टार्टअप ने कहा कि इस मास्क का नाम कवच रखा गया है. इसकी आपूर्ति करने के लिए हम तैयार है. जरूरी यह है कि जो भी ऑर्डर हों वो 100 यूनिट से अधिक हों.
IIT दिल्ली का कहना है कि इंडियन मार्केट में कोरोना वायरस के खिलाफ सुरक्षा के लिए जो मास्क उपयोग किया जाता है, वो N95 मास्क काफी महंगा मास्क है, लिहाजा सब लोग उसे नहीं खरीद सकते हैं. सर्जिकल मास्क का भी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन ऐसे मास्क ढीले होने के चलते मुंह पर फिट नहीं बैठते हैं. ऐसे में कोई भी वायरस किनारे से ढीले होने के कारण कहीं से भी प्रवेश कर सकता है. लिहाजा एक ही उपाय बचता है कि रुमाल को सात परत में मोडकर मुंह में बांध लें. ये उपाय कुछ हद तक सही है. लेकिन सही से बुनाई नहीं होने के कारण उसकी परत ढीली होती है, लिहाजा पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिलती है.
नहीं बिकेगी शराब, शौकीनों को करना होगा और इन्तजार
डिपार्टमेंट के प्रोफेसर बिपिन कुमार ने कहा कि कवच मास्क को IIT दिल्ली में स्वेदशी तरीके से बनाया गया है. कुमार ने आगे कहा कि भारत के सामने कई तरह की चुनौतियां आने वाली हैं जैसे एक बार यूज करने के बाद PPE (मास्क समेत) का निस्तारण. ऐसी चीजें बनाना जिसे एक से अधिक बार यूज किया जा सके, जिसका निस्तारण आसान हो और जिसे आम आदमी खरीद भी सके, यही समय की माग है. IIT ने कहा कि हमारी टीम अब फंडिंग की तलाश कर रही है, ताकि इसकी मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ाया जा सके. इसे एक बार धोकर फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं.