उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

बिलग्राम में मिला कोरोना पॉजिटिव पूरा नगर सील

  • कोरनटाइन हुए बाइस लोगों के परिक्षण में एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव
  • पचास वर्षीय संक्रमित व्यक्ति पेशे से है शिक्षक परिक्षण के बाद आइसोलेशन वार्ड सीतापुर भेजने की सूचना
बिलग्राम हरदोई। नगर के मोहल्ला कासूपेट स्थित मदरसा अनवारुल उलूम में क्वारांटाइन किये गये बाइस लोगों की जब जांच रिपोर्ट सामने आई तो उसमें एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित निकला जिसके बाद पूरे नगर को सील कर दिया गया आपको बता दें कि बिलग्राम नगर में धौलपुर से एक जमाती आया था जो हरदोई आने से पहले वो निजामुद्दीन मरकज में भी गया था।
जहां पर वो दूसरे संक्रमित जमाती के संपर्क में आया  बताया जाता है कि वो जमाती हरदोई के बिलग्राम में इक्कीस मार्च से सत्ताइस मार्च तक रहा इस बीच वो बिलग्राम की कई मस्जिदों में भी गया था। जब वो वापस घर लौटा तो उसकी जांच की गयी जिसमें वो कोरोना पाॅजिटिव निकला जिसके बाद धौलपुर की राठौर कालोनी को तो सील कर ही दिया गया  साथ ही उसके संपर्क में आने वाले लोगों को भी खोजा जाने लगा।
बिलग्राम में जहां जहां वो धौलपुर का युवक गया था वहां से कुछ लोगों को पुलिस ले आई जिसके बाद पकड़े गये सभी बाइस लोगों को क्वारंटाइन के लिए मदरसा अनवारुल उलूम में रखा गया। एक हफ्ते तक क्वाराटाइन रहे सभी लोगों को पुलिस छह तारीख को जांच के लिए हरदोई लेकर गयी जहां पर उनके सैंपल लिए गये जिन्हें जांच के लिए लखनऊ के केजीएमयू में भेज दिया गया।
गुरुवार को आई रिपोर्ट में बताया गया कि बाइस लोगों की जांच में एक पचास वर्षीय मोहम्मद गुफरान की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। खबर पाते ही प्रशासन भी हरकत में आया और आनन फानन में बिलग्राम में कर्फ्यू लगा दिया । संक्रमित निकले व्यक्ति को जिला सीतापुर के खैराबाद मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया।
कोरोना पाॅजिटिव आये मोहम्मद गुफरान  उन्नाव जिले के फतेहपुर हम्जा के मूल निवासी हैं और वो पिछले कई वर्षों से बिलग्राम में ही रहते हैं उनकी कोई औलाद नहीं है क्योंकि उन्होंने शादी नहीं की वो मदरसे में पढाते भी हैं और उनको बिलग्राम के अधिकतर लोग जानते हैं। उनकी पाॅजिटिव आइ रिपोर्ट से लोग सकते में हैं। और जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।

शाहाबाद से गये दोनों सैम्पल रिपार्ट निगेटिव आये मिली राहत

शाहाबाद (हरदोई)। क्षेत्र से लखनऊ को चेकिंग के लिये गई दो व्यक्तियों की रिपोर्टे निगेटिव आई है किसके बाद प्रशासन और उनके परिवारिकजनो को राहत महसूस हुई है। लखनऊ जांच के लिये भेजे गए सैम्पल में कस्बा शाहाबाद का एक जमाती और दूसरा टोडरपुर विकासखंड क्षेत्र के एक गांव में एक जमाती शामिल था।इन दोनों ने दिल्ली स्थित निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात ने हिस्सा लिया था और वापस अपने घर आ गए थे और काफी दिन से अपने घर पर ही रह रहे थे।
सोमवार को देर शाम को दोनों जमाती ने सीएचसी आकर स्वयं की जांच कराने का आग्रह किया था।जिसके बाद दोनों को जांच के लिए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया।जहां उनका सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया है।सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रवीण दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button