देशबड़ी खबर

PM मीटिंग ने मुख्यमंत्रियों के साथ की मीटिंग, लॉकडाउन को लेकर कही ये बात

देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. देश में अब तक 7000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

modi meeting

कोरोना से जारी लड़ाई की आगे की रणनीति बनाने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच हुई यह बैठक कई घंटों तक चली. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में फिलहाल लॉकडाउन को दो हफ्तों तक बढ़ाने के संकेत पीएम मोदी ने दिए हैं. माना जा रहा कि पीएम 1-2 दिनो में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं.

 मास्क में दिखे पीएम मोदी

इस बैठक की एक खास बात और सामने आई. पीएम मोदी ने इस बैठक में गमछे को मास्क बनाकर पहना हुआ था और मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे थे. पीएम मोदी का ये कदम उस संदेश के तौर पर लिया जा रहा है, जिसमें बार-बार ये कहा जा रहा है कि अगर किसी के पास क्लिनिकल मास्क या दूसरा कोई मास्क उपलब्ध न हो तो वे घर पर बना मास्क या किसी साफ कपड़े को ही मास्क के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

पीएम ने जताई चिंता 

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान कहा कि लॉकडाउन की बात करते हुए मैंने कहा था- जान है तो जहान है. जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था, तो प्रारंभ में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत आवश्यक है. देश के अधिकतर लोगों ने इस बात को समझा और घरों में रहकर अपना दायित्व भी निभाया. हम सभी ने भी इसी मंत्र पर चलते हुए देशवासियों की जिंदगी बचाने का प्रयास किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button