रायबरेली: एक साथ 33 नए कोरोना पॉजिटिव केस, मचा हड़कंप

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबारेली में मंगलवार को एक साथ कोरोना वायरस से संक्रमित 33 नए मामले सामने आए। इसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इसी के साथ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हो गई है। सीडीओ अभिषेक गोयल ने इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि इनमें अधिकतर लोग वे हैं, जिन्हें कृपालु इंस्टिट्यूट में क्वारंटाइन किया गया था। कुछ लोग इनके संपर्क में आए थे। अब सभी को रोहनिया सीएचसी में बने लेवल-1 कोविड हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।
बता दें कि पिछले दिनों पुलिस ने सहारनपुर से आए कुछ लोगों को बछरावां से पकड़ा था। इनमें से दो लोग संक्रमित पाए गए थे। अब इनके संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट आई है, जिनमें से 33 लोग संक्रमित पाए गए हैं। ज्यादातर संक्रमित सहारनपुर के निवासी हैं। जबकि अन्य बछरावां, नसीराबाद, कोतवाली व रायबरेली शहर इलाकों के हैं। अब जिला प्रशासन सभी इलाकों को सील करने की कार्रवाई में जुटा हुआ है।
संक्रमितों में सब्जी और फल बेचने वाले भी
मामला इसलिए भी गंभीर है, क्योंकि बताया जा रहा है कि संक्रमितों में कुछ सब्जी व फल बेचने वाले भी हैं। ज्यादातर मामले बछरावां व नसीराबाद इलाके से जुड़े हैं। इससे पहले जिले में सिर्फ दो मरीज संक्रमित थे और सब कुछ सुरक्षित माना जा रहा था। लेकिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 35 हो गया है।