रामपुर: सैनिटाइजेशन करने गए युवक की मौत, परिजनों का आरोप- दबंगों ने जबरदस्ती पिलाया सैनिटाइजर

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद में ग्राम पंचायत की तरफ से सैनिटाइजेशन वर्क पर लगाए गए एक युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि 14 अप्रेल को थाना भोट क्षेत्र में मृतक कुंवर पाल कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सैनिटाइजर छिड़कने गया था. इसी दौरान गांव के दबंगों से हुए विवाद के बाद उसे सैनिटाइजर पिला दिया गया। मुरादाबाद के तीर्थंकर मेडिकल यूनिवर्सिटी में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
उधर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने सैनिटाइजर पिलाने का आरोप लगाया है. जिसके आधार मुकदमा दर्ज की गई है। युवक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
दरअसल, ग्राम पंचायत की तरफ से कुंवर पाल को भोट थाना इलाके के पेमपुर गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव करने भेजा गया था। आरोप है कि सैनिटाइजेशन दौरान गांव के इन्द्रपाल और उसके साथियों ने पैर पर छींटे आ जाने से नाराज़ होकर कुंवर पाल को मारा पीटा और सैनिटाइजर मशीन का पाईप उसके मुंह में डाल कर उसे सैनिटाइजर पिला दिया।
इसके बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। हालत बिगडती देख उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। जहां 17 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में इंद्रपाल और उसके चार अज्ञात साथियों सहित पांच आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएसपी ने कही ये बात
एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत की तरफ से एक युवक को सैनिटाइजेशन के लिए लगाया गया था। इसी दौरान उसकी तबीयत ख़राब हो गई। विलासपुर अस्पताल के डॉक्टर के पास गए। जहां से उसे मुरादाबाद ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजन अस्पताल से डेड बोकी लेकर आए थे। उन्होंने तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो रही है।
जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी अनुरूप कार्रवाई होगी। परिवार के आरोप पर एसीपी ने कहा सैनिटाइजेशन टेक्निकल काम है, कैसे करना है कितनी मात्रा में सैनिटाइजेशन मिलाना है इन सब की जानकारी जरूरी है। ये सब विवेचना का विषय है, परिवार के कहने पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। अब जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।