उत्तर प्रदेश के कई जिले हो रहे कोरोना फ्री: अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी

लखनऊI अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शनिवार के बताया कि उत्तर प्रदेश के कई जिले कोरोना मुक्त हो रहे हैंI इनमें पीलीभीत, महराजगंज, हाथरस शामिल हैंI तो वहीं अब शाहजहांपुर भी कोरोना मुक्त होने की कगार पर हैंI साथ ही बरेली और प्रयागराज भी कोरोना मुक्त हो गए हैंI स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत हुई हैI इनमें आगरा में पांच, मुरादाबाद और मेरठ में दो-दो और लखनऊ, कानपुर, बस्ती, बुलंदशहर तथा वाराणसी से एक-एक मामले शामिल हैंI प्रमुख सचिव ने बताया कि कल यानि गुरुवार को लखनऊ, गोंडा, बरेली, हरदोई, पीलीभीत, शाहजहांपुर की पूल टेस्टिंग हुईI 55 पूल नेगेटिव और 3 पूल पॉजिटिव आए हैंI पॉजिटिव पूल की जानकारी जिलों को दे दी गई हैI
Several districts are becoming Corona free- Pilibhit, Maharajganj, Hathras. Now Shahjahanpur is also on the verge to become Corona free. Bareilly and Prayagraj have also become Corona free: Awanish K Awasthi, Additional Chief Secretary, Home Department #Coronavirus pic.twitter.com/rpVa1G4Eou
— ANI UP (@ANINewsUP) April 18, 2020
शुक्रवार तक थी ये स्थिति
आगरा में 196, लखनऊ में 119, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 92, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 29, गाजियाबाद में 28, मुरादाबाद में 33, वाराणसी में 11, शामली में 22, जौनपुर में 5, बागपत में 15, पीलीभीत में 2, मेरठ में 69, बरेली में 6, बुलंदशहर में 14, बस्ती में 16, हापुड़ में 16, गाजीपुर में 5, आजमगढ़ में 6, फीरोजाबाद में 27, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 53 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मीरजापुर में 3, रायबरेली में 2, औरैया में 6, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 13, सीतापुर में 14, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4 व बदायूं में 5, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 10, भदोही में 1, कासगंज में 3, इटावा में 2, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज में 4, संतकबीरनगर में 1, मैनपुरी में 4 और गोंडा में 1 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिवI
देश में कोरोना संक्रमण के 14378 मामले, अब तक 480 लोगों की मौत
बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही हैI शनिवार को गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने कोविड 19 के हालात पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कीI इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,378 हो गए हैंI इससे देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 480 पहुंच गईI पिछले 24 घंटे में 43 लोगों की मौत हुई हैI 24 घंटे में देश में 991 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैंI