उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

लखनऊ में फंसे श्रीलंका के 13 छात्र, हाईकमीशन की सूचना पर प्रशासन ने पहुंचाई मदद

लखनऊ। श्रीलंका से भारत संगीत की शिक्षा ग्रहण करने आए 13 छात्रों का दल लॉक डाउन के बीच लखनऊ में फंस गया। यहां के एक बौद्ध मठ में रुके छात्रों के बारे में श्रीलंका हाईकमीशन ने राज्य सरकार को सूचना दी। इसके बाद जिला प्रशासन ने इन छात्रों को राशन मुहैया कराया। बुधवार को प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार आरआर रमन मारुति पुरम इन्दिरानगर स्थित बौद्ध मठ में राहत सामग्री लेकर पहुंचे। छात्रों को 50 किलो आटा, 30 किलो चावल, 10 किलो दाल, 20 किलो आलू, 10 किलो प्याज के अलावा लौकी, शिमला मिर्च, मसाले और बिस्कुट के पैकेट दिए। इन छात्रों ने तेल और कुछ अन्य जरूरी सामान की भी कमी बताई जिसको बाद में जा कर दिया गया।

वायलिन और सुरों की ताल से मन बहला रहे श्रीलंकाई छात्र

राजधानी के भातखंडे संगीत समविश्वविद्यालय से वायलिन सीख रहीं श्रीलंका के कुरुनैगला जिले की मधुवंती खाली समय अन्य छात्रों को वायलिन पर मधुर संगीत बजाकर सुना रही थीं। उन्होंने इस संवाददाता को बताया कि वह चार साल से यहीं पर रह रही हैं। इनके अलावा ओसान्दी निरमन कथक, अभिषेक कुरे तबला और सानुरी दान्दिया गायन सीख रहे हैं। सभी छात्र बाहर नहीं निकल रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। लॉक डाउन होने के बाद से इन सभी को घर की याद आ रही है। फोन और वाट्सऐप के जरिए परिवार से सम्पर्क बनाए हुए हैं। खाली समय संगीत और नृत्य के जरिए मन बहला रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button