बड़ी खबरमनोरंजन

Leo Box Office Collection Day 3: फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा ‘थलापति’ का जादू, जानें विजय की ‘लियो’ का तीसरे दिन का कलेक्शन

साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म ‘लियो’ रिलीज होने के पहले ही काफी चर्चा में हैं. फिल्म की कहानी, म्यूजिक और विवादों को लेकर फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरीं जिसका फायदा विजय की फिल्म को होता दिख रहा है.

लियो ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 2 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में लगभग ₹ 101.68 करोड़ की कमाई की. यहां लियो का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी है.

ये रही ‘लियो’ की तीसरे दिन की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार ‘थलापति’ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई की थी. केवल दो दिनों में लियो का कलेक्शन ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं अगर तीसरे दिन की बात करें तो सभी भाषाओं में फिल्म ₹ 38.73 करोड़ की कमाई कर सकती है. इसी के साथ ‘लियो’ का तीन दिन का लियो का टोटल कलेक्शन लगभग 140 करोड़ रुपये हो जाएगा.

लियो को लोकेश कनकराज द्वारा डायरेक्ट और सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विजय थलापति लीड रोल में हैं उनके साथ ही विजय चन्द्रशेखर, संजय दत्त, प्रिया आनंद, तृषा कृष्णन और गौतम वासुदेव मेनन प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म 19 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत ने भी लियो के बारे में बात की और कहा, ‘मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि फिल्म बहुत बड़ी हिट हो.” रिलीज को भव्य बनाने के लिए, सेवन स्क्रीन स्टूडियोज प्रोडक्शन ने मद्रास उच्च न्यायालय के समक्ष एक याचिका दायर की थी जिसमें अनुरोध किया गया था कि फिल्म को रिलीज के दिन तमिलनाडु के सिनेमाघरों में सुबह 4 बजे से पहले प्रदर्शित करने की अनुमति दी जाए. हालांकि मेकर्स को यह परमिशन नहीं मिली.

Related Articles

Back to top button
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बनाम केटीएम 390 एडवेंचर बनाम बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस: स्पेक्स, कीमत की तुलना देखिए काशी की अद्भुत देव दीपावली: 10 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे, ड्रोन से गंगा घाट की ये तस्वीरें मोह लेंगी नीलगाय से टकराई जिला जज की गाड़ी और उड़े परखच्चे, राखी दीक्षित और उनके दो बच्चे बाल-बाल बचे रश्मिका मंदाना इस क्लासिक आइसक्रीम से अपना मीठा स्वाद चखती हैं