कोरोना वायरसदेशबड़ी खबर

हार रहा कोरोना! बीते 24 घंटों में 15 हजार 823 नए मामले सामने आए, जानें क्या रहा रिकवरी रेट कितने मरीजों ने गंवाई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 15,823 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल मामले 3,40,01,743 हो गए हैं, एक्टिव मामलों की संख्या 2,07,653. वहीं बीते दिन 22,844 लोग ठीक हुए कुल जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3,33,42,901 दर्ज किया गया. वहीं 226 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 4,51,189 हो गई है.

12 अक्टूबर 2021 यानी कल तक कोविड-19 के लिए कुल 58,63,63,442 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से कल 13,25,399 नमूनों का परीक्षण किया गया. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने इसकी जानकारी दी. वहीं  एक दिन में 50,63,845 वैक्सीन की डोज दी गई, जिसके साथ देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 96 करोड़ के पार जा चुका है.

आंकड़ों में जानें क्‍या है केरल की स्थिति

केरल में पांच महीने से ज्यादा समय बाद मंगलवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से घटकर 96,646 हो गई. राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 7,823 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 106 और मरीजों की मौत हो गई. नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,09,619 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 26,448 पर पहुंच गई. राज्य में 19 अप्रैल को संक्रमण के 13,644 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर 1,07,330 हो गई थी.

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2,069 नए मामले सामने आए और 43 और रोगियों की संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 के 2,069 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 65,81,677 हो गई जबकि 43 और रोगियों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,39,621 हो गई.

कल आए इतने मामले

कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. कल कोरोना के महज 14,313 नए केस ही मिले हैं. यह आंकड़ा बीते 224 दिनों में सबसे कम था. इससे पता चलता है कि कोरोना से मिली यह राहत कितनी बड़ी है. इसके साथ ही कल कोरोना से रिकवरी रेट भी 98.04 फीसदी दर्ज किया गया जो मार्च 2020 से अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. यही नहीं एक्टिव केसों की संख्या में भी बड़ी कमी देखी गई. एक तरफ नए केस महज 14 हजार के पार हैं तो 26,579 लोग इसी दौरान रिकवर हुए हैं. इसके चलते एक्टिव केसों की संख्या तेजी से कम होते हुए महज 2,14,900 ही रह गई है. एक्टिव केसों का यह आंकड़ा पिछले 212 दिनों में सबसे कम था.

Related Articles

Back to top button