मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक भीषण हादसा हो गया है. जिले के घट्टिया तहसील की गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड गेल (Gail) के LPG गैस बॉटलिंग प्लांट में गुरुवार की रात दो लोगों की मौत हो गई है. यह दोनों मजदूर एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की सफाई कर रहे थे. उसी दौरान ये दोनों उस में गिर गए जिस कारण दोनों की मौत हो गई. दोनों के शवों को देर रात तक नहीं निकाला जा सका. नागदा के ग्रेसिम इंडस्ट्रीज से टीम पहुंची है.
वहीं, प्रशासन एनडीआरएफ और इंडस्ट्रीयल हेल्थ एंड सेफ्टी ऑफिसर की टीम से भी लगातार संपर्क में है. वहीं एडीएम संतोष टैगोर का कहना है कि शवों को निकालने की प्रक्रिया जटिल है. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं.
Madhya Pradesh: Two labourers died after falling into a tank while cleaning it at a gas bottling plant in Ghatiya area of Ujjain on Thursday.
"The process involved in retrieving the bodies is complicated & we are working towards that," said ADM Santosh Tagore pic.twitter.com/FEnRk1LpJf
— ANI (@ANI) October 14, 2021