उत्तर प्रदेशलखनऊ

मायावती ने सीएम चन्नी को घेरा, कहा- पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी दे सरकार

बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सिंघु बॉर्डर पर हुई युवक की हत्या पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा है. बसपा सुप्रीमो ने सीएम चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से पंजाब के मुख्यमंत्री ने लखीमपुर खीरी के पीड़ितों को सहायता राशि दी, उस तरह उन्हे सिंघु बॉर्डर की घटना पर भी पीड़ित परिवार को सहायता देनी चाहिए.

मायावती ने किया ट्वीट

दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर हुई हत्या के मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर पजंाब के एक दलित युवक की नृशंस हत्या अति-दुखद व शर्मनाक. पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे तथा पंजाब के दलित सीएम भी लखीमपुर खीरी की तरह पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद व सरकारी नौकरी दें, बीएसपी की यह माँग.

क्या है सिंघु बॉर्डर मामला

सोनीपत जिले के कुंडली थाना पुलिस को शुक्रवार सुबह पांच बजे सूचना मिली कि किसान आंदोलन के मंच के पास दिल्ली-हरियाणा के सिंधु बॉर्डर से नजदीक निहंगों ने एक युवक का हाथ काटने के बाद उसको लोहे के बैरिकेड से लटका दिया है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां पर निहंगों की भीड़ एकत्र थी और जिस युवक को बैरिकेड से लटका रखा था उसकी मौत हो चुकी थी. उसके शरीर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे.

घटना का वीडिया हुआ वायरल

दिल दहला देने वाली इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं, जिनमें निहंगों द्वारा यह कहा जा रहा है कि जिस युवक की हत्या की गई है उसने गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने का प्रयास किया था. उसे पकड़ लिया गया और फिर उसके साथ ऐसा किया गया.

Related Articles

Back to top button