अखिलेश यादव पर मंत्री आनंद स्वरूप ने कसा तंज, नार्को टेस्ट की दी सलाह
बलिया : उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अखिलेश यादव को नसीहत दी है. उन्होंने जिन्ना के बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो पाकिस्तान चले जाएं, या फिर अपना नार्को टेस्ट करा लें. बलिया सदर विधायक और योगी सरकार के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ बयान देकर सियासी गलियारे में भूचाल मचा दिया है. राज्यमंत्री ने अखिलेश यादव को नार्को टेस्ट कराने की नसीहत दे डाली है. उन्होंने सपा के मुखिया अखिलेश यादव के जिन्ना को लेकर दिए गए बयान को एक सामान्य घटना नहीं बताया.
उन्होंने कहा कि जो शख्स प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हो, संवैधानिक पद पर रहने के बाद भी ऐसे बयान दे, उसका नार्को टेस्ट होना ही चाहिए. सपा मुखिया ने इस देश को तोड़ने के साथ-साथ 1946 के डायरेक्ट इलेक्शन को मैं भूल नहीं सकता हूं. जिसमें दिन्ना के आह्वान पर लाखों हिंदुओं को काट डाला गया था. जिन्ना एक ऐसे खलनायक हैं, जिन्हें कोई भारतीय देखना और सुनना पसंद नहीं करता है. मंत्री ने कहा कि किस भाव से प्रेरित होकर किस लालच में अखिलेश यादव ने जिन्ना का गुणगान किया है, इस पर उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि अखिलेश यादव खुद ही आगे आकर अपना नार्को टेस्ट कराएं कि किस भाव में और किस लालच में उन्होंने ये बयान दिए हैं.