उत्तर प्रदेशलखनऊसत्ता-सियासत

‘PM मोदी की सुरक्षा में चूक गंभीर मसला, न हो राजनीति’, मायावती की अपील- निष्पक्षता से जांच के बाद दोषियों को मिले सजा

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक होने पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने चिंता जताई है. मायावती ने सभी दलों को नसीहत देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति करने की बजाय इसे गंभीरता से लेना चाहिए. बीएसपी अध्यक्ष ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी निष्पक्ष हाई लेवल जांच होनी जरूरी है. उन्होंने इस मुद्दे पर एक के बाद एक दो ट्वीट किए. बीएसपी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हाल के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक होना अति निंदनीय है.

उन्होंने कहा कि इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर उसकी उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच (High Level Inquiry) जरूरी है. जिससे दोषियों को उचित सजा मिल सके. मायावती ने कहा कि दोषियो को सजा मिलने से इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी. बीएसपी अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब समेत दूसरे राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के मद्देनजर इस घटना को लेकर हो रही राजनीतिक खींचतान और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति ठीक नहीं है. निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.

‘पीएम की सुरक्षा में चूक गंभीर मुद्दा’

‘जांच के बाद दोषियों को मिले सजा’

मायावती ने कहा कि पीएम की सुरक्षा में चूक की घटना के मामले में राजनीतिक को विराम देकर इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित करने सड़क मार्ग से जा रहे थे. लेकिन रास्ते में प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक लिया, जिसकी वजह से उनका काफिला करीब 20 मिनट तक सड़क पर ही खड़ा रहा इस मुद्दे पर अब राजनीति काफी तेज हो गई है.

‘राजनीति चमकाने पंजाब गए थे पीएम’

एक तरफ पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर बीजेपी पंजाब सरकार पर हमलावर है. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पीएम मोदी पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है. कांग्रेस का कहना है कि सुरक्षा में चूक सिर्फ एक बहाना है. पीएम मोदी पंजाब राजनीति चमकाने के लिए गए थे. वहीं पंजाब के गृह मंत्री रंधावा ने कहा कि पीएम के सड़क के रास्ते से जाने की जानकारी पंजाब सरकार को सिर्फ आधे घंटे पहले ही दी गई थी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कह रहे थे कि वह पंजाब से बचकर निकल आए. इस बात पर तंज कसते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्या पंजाब के लोग आतंकवादी हैं, जो पीएम इस तरह की बात कह रहे हैं.

Related Articles

Back to top button