दुर्गा पूजा पंडाल में बंदर ने जोड़े हाथ, खाया प्रसाद और फिर निकल गया बाहर
कुशीनगर : जिले के तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया. मंगलवार को विसर्जन के दिन पंडाल में कहीं से एक बंदर आ गया. वह सीधे मां दुर्गा की प्रतिमा के पास पहुंचा. झुककर प्रणाम किया, चढ़ाया गया प्रसाद लिया. कुछ देर रुका और फिर चला गया.
इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया. देखते ही देखते यह इतना वायरल हो गया कि हर जगह बंदर की भक्ति की चर्चा होने लगी.
पहले भी दिखा है बंदर, पहली बार पंडाल में आया : सरिसवा गांव में हर साल दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित किया जाता है. लोगों ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान बंदर पहले भी दिखा है लेकिन कभी पंडाल के अंदर नहीं आया.
मंगलवार को बंदर को पंडाल में आते देख वहां मौजूद लोग एकबारगी डर गए. लेकिन बंदर बिना किसी को नुकसान पहुंचाए मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर खड़ा हो गया. प्रतिमा के सामने प्रणाम किया और फिर चढ़ाए गए प्रसाद में सेब लेकर चला गया.
बंदर की भक्ति देख लोग हैरान : पंडाल में पहुंचकर मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने प्रणाम करते बंदर को देख लोग हैरान हैं. गांव के कई लोग इसे एक ईश्वरीय चमत्कार बता रहै हैं. इसके साथ ही कई लोग इसे हनुमान जी का रूप बता रहे हैं.
बंदर की भक्ति को लेकर कई तरह की बातें सुनी- सुनाई जा रही हैं. पंडाल के आयोजक भी इस वाकये से हैरान हैं. बहरहाल यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है.