उत्तर प्रदेशबड़ी खबरहाथरस

हाथरस में चलती कार बनी आग का गोला, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां मुरसान कोतवाली क्षेत्र में एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद कार चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची हाथरस फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव फरसौटी निवासी दीपक कुमार कार से किसी काम से सादाबाद गया था. शनिवार की रात वह सादाबाद से अपने गांव कार से ही लौट रहा था. दीपक ने पुलिस को बताया कि वह गांव गुवरारी के पास ही पहुंचा था. इसी दौरान कार के इंजन से धुंआ उठने लगा. लेकिन जब तक वह कुछ समझ पाता कार धू-धूकर जलने लगी.

वह कार खड़ी कर उतर कर भाग लिया. इसके बाद कार ने विकराल आग का रूप धारण कर लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना पर हाथरस फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी.

बता दें कि मौजूदा समय में कार में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी जिले में कई चलती कारों में आग लग चुकी है. जिसमें कई बार तो कार में सवार लोगों का काफी नुकसान हुआ है.

Related Articles

Back to top button