
पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे तबलीगी जमात के मौलाना साद का सोमवार को एक ऑडियो टेप सामने आया है. इस ऑडियो टेप में वह लोगों से रमजान के महीने में घरों में रहकर इबादत करने की अपील कर रहा है. साथ ही लोगों से यह भी अपील कर रहा है कि वे डॉक्टरों की सलाह मानें और प्रशासन का सहयोग करें.
बता दें कि मौलाना साद की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. तबलीगी जमात के मौलाना साद की अब तक गिरफ्तारी न होने के पीछे अब क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी वजह बताई है. दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो साद ने अभी तक कोरोना की सरकारी जांच नहीं कराई है.
केरल में लॉकडाउन में दिखी नरमी, केंद्र सरकर ने लगाई फटकार
क्राइम ब्रांच ने अपने बड़े अफसरों को जानकारी देते हुए कहा है कि मौलाना साद से कहा गया है कि पहले वो अपनी सरकारी जांच कराए. पुलिस जब उनकी रिपोर्ट देख लेगी उसके बाद ही उन्हें समन जारी किया जाएगा और आगे की पूछताछ में शामिल किया जाएगा. क्राइम ब्रांच का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि साद ज़ाकिर नगर के घर में क्वारंटाइन हैं. बावजूद इसके अब तक सरकारी अस्पताल में जाकर टेस्ट नहीं कराया है.