आखिर किसने किया नाबालिग से बलात्कार

लोकेश त्रिपाठी
अमेठी : जहां एक तरफ पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है वहीं उत्तर प्रदेश के अमेठी से दुष्कर्म का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. जनपद के थाना संग्रामपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव में एक नाबालिक दलित लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है.पीड़िता के पिता ने संग्रामपुर थाने में तहरीर दी है कि इलाके के बाजार निवासी एक व्यक्ति ने उनकी नाबालिक बेटी के साथ 19 अप्रैल को दुष्कर्म किया है. पुलिस ने जब तहरीर देने में विलंब के बारे में पूछा तो उसने बताया कि लोकलाज की डर से मैं थाने नहीं आ रहा था लेकिन आज हिम्मत कर के तहरीर देने आया हूं.
अमेठी के पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के 1 गांव निवासी दलित पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दी है कि उनकी नाबालिक बेटी के साथ शीतलागंज निवासी एक व्यक्ति ने तीन दिन पहले दुष्कर्म किया था. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए संग्रामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दे दिया गया है.