उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊ

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टोल की दरें बढ़ीं

लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का सफर थोड़ा महंगा हो गया है। लॉकडाउन के दौरान अभी तो आम लोगों की आवाजाही पर रोक है, लेकिन जब लॉकडाउन खुलेगा तो बाइक सवार से लेकर ट्रक चालक तक सभी को पहले से ज्यादा टोल देना होगा।

सूत्रों के मुताबिक एक्सप्रेस वे पर कार से यात्रा करने वालों के लिए टोल में दस रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। हल्के व्यासायिक वाहनों को भी दस रुपए ज्यादा देने होंगे। बस व ट्रक वालों व हैवी मशीनरी ले जाने वाले वाहन को 25 रुपए ज्यादा देने होंगे।

मोटरबाइक से यात्रा करने वाले को लखनऊ से आगरा तक जाने पर केवल पांच रुपए ही ज्यादा देने होंगे। यूपीडा बोर्ड ने टोल टैक्स बढ़ोतरी की संशोधित दरों को मंजूरी दे दी है। यह दरें साल 2020-21 के लिए हैं।

खास बात यह है कि पहले की तरह दरों पर 25 प्रतिशत छूट की सुविधा जारी रखने का निर्णय भी लिया गया है। अगर यह सुविधा न मिले तो टोल की दरें काफी बढ़ जाएंगी। इसके अलावा एक्सप्रेस वे पर पड़ने वाले अन्य जिलों से आगरा या लखनऊ आने जाने की दरें अपेक्षाकृत कम हैं।

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर आम दिनों में औसतन 36 हजार छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही होती है। इनसे होने वाली टोल टैक्स की वसूली निजी कंपनी करती है और यह कंपनी एक मुश्त रकम यूपीडा को देती है।

इन दिनों लॉकडाउन के कारण केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही अनुमति मिल रही है। विशेष परिस्थितियों में ही निजी वाहनों को एक्सप्रेस वे से आने-जाने की छूट है।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल की बढ़ी दरें (रुपए में)

वाहन श्रेणी पहले अब
कार, जीप, वैन व हल्का मोटर वाहन 585 595
दुपहिया वाहन 295 300
हल्के व्यवसायिक वाहन, हल्के माल वाहन व मिनी बस 930 940
बस या ट्रक 1870 1895
भारी निर्माण कार्य मशीन वाहन 2875 2900
विशाल आकार यान 3680 3720

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button