उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊ

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 89 नए मामले, अब तक 2969 लोग हुए संक्रमित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले आने के साथ ही बुधवार तक राज्य में 2969 लोगो के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उत्‍तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक 66 जिलों से 2969 मामले सामने आए हैं. जबकि राज्य के छह जिलों में कोई सक्रिय मामला नहीं है. साथ ही उन्‍होंने बताया कि 1080 लोग संक्रमण मुक्त होकर अपने घर लौट चुके हैं, तो कुल 58 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में फिलहाल 1831 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है.

‘आयुष कवच ऐप’ को लेकर कही ये बात

जबकि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के कर कमलों से कल ‘आयुष कवच ऐप’ जारी किया गया. इस ऐप से रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि होगी. आयुर्वेद और योग को अपनाकर बीमारी से बचाव के उपाय इसमें दिए गए हैं. इसे ‘आरोग्य सेतु’ के साथ लिंक किया जाएगा ताकि दोनों को एक साथ डाउनलोड किया जा सके. इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि अगर आप सूचना विभाग के ‘उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय’ फेसबुक पेज़ पर ‘उत्तर प्रदेश COVID केयर’ के चैट बॉक्स पर जाएंगे तो आपको वहां जितनी भी उत्तर प्रदेश सरकार से जुड़ी कोविड संबंधी सूचनाएं हैं मिल जाएंगी.

प्रदेश के ग्रीन-ऑरेंज जोन में स्टेशनरी दुकानें खोलने की अनुमति

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि जो ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन हैं उनमें विशेष रूप से स्टेशनरी की दुकान, बुक स्टोर को खोलने के निर्देश दिए गए हैं. साय ही उन्‍होंने कहा कि रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए एमएसएमई (MSME)  सेक्टर को सभी सावधानियों का पालन करते हुए चालू किया जाना चाहिए. राजस्व की वृद्धि के लिए हर सेक्टर में जो भी संभव प्रयास हैं किए जाने चाहिए.

शहीदों के लिए सीएम का बड़ा ऐलान

सेना और अर्द्ध सैनिक बलों की शहादत के प्रति नमन करते हुए मुख्यमंत्री योगीआदित्‍यनाथ ने शहीद के परिवार को कुल मिलाकर 50लाख की धनराशि देने और शहीद के परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने का फैसला लिया है. जबकि हंदवाड़ा में शहीद हुए जनपद गाजीपुर के नोनहरा थाना के बभनौली गांव के CRPF जवान अश्वनी कुमार यादव को आज नमन किया गया. उनके परिवार को धनराशि, एक सदस्य को नौकरी और गांव की एक सड़क उनके नाम पर करने के निर्देश दिए गए हैं. यही जानाकरी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button