कांग्रेजनों ने की अर्नव गोस्वामी पर अभियोग दर्ज कराने की मांग

बाराबंकी। पालघर महाराष्ट्र मे संतो की हत्या एक दुखद घटना है लेकिन उस पर एक न्यूज चैनल के ऐकर अर्नब गोस्वामी का कथन भारतीय संस्कृति पर अघात है। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी पर उनकी अशोभनीय टिप्पणी क्षमा योग्य नही उनके इस कथन से करोडो-करोडो भरतीयो को दिली तकलीफ के साथ साथ मानसिक पीडा पहुँची है। प्रशासन निजी न्यूज चैनल के प्रमुख तथा ऐकर अर्नब गोस्वामी पर अभियोग पंजीकृत कर सख्त कार्यवाही करे तथा देश की सरकार मामले की गंभीरता को देखते हुये उक्त चैनल पर बैन लगाकर अन्य न्यूज चैनलो को निर्देशित करे कि जब देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है तो कोई भी चैनल एवं उसका ऐकर ऐसी भाषा का प्रयोग न करे जिससे जनमानस को दिली तकलीफ पहुचे या साम्प्रदायिक साहार्द बिगडे।
उक्त आशय की मांग देश की सरकार से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने स्थानीय आदर्श कोतवाली में कांग्रेसजनो के साथ प्रभारी निरीक्षक को षिकायत प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की मांग की। प्रभारी निरीक्षक को प्रेषित प्रथम सूचना रिपोर्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने साफ शब्दो में लिखा है कि रिपब्लिक भारत के ऐकर अर्नब गोस्वामी का 21 अप्रैल 2020 का कथन कि यदि हिन्दू संतो की बजाय किसी मौलवी और पादरी की हत्या हुयी होती तो शान्ति रहती इस हत्या पर मीडिया व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चुप है उनका यह कथन भारतीय संस्कृति पर ही नही देश की गंगा जमुनी तहजीब पर अघात है।
आज जब देश की आवाम कोरोना जैसी महामारी से जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है ऐसे मेे न्यूज ऐकर का बयान जानबूझ कर साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाडने वाला ऐसा कदम है जिसकी मांफी नही है। देश में अमनचैन शान्ति रहे इसके लिये चैनल के प्रमुख तथा ऐकर अर्नब गोस्वामी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर सख्त कार्यवाही किया जाना नितान्त आवश्यक है जिससे अन्य समाचार चैनल के प्रमुखो तथा ऐकरो की बडबोलेपन पर लगाम लग सके। आदर्श कोतवाली में अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने पहुँचे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के साथ नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा तथा कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमलेश चन्द्र शर्मा भी मौजूद थे।