कांग्रेसियों ने प्रवासियों को दिए लंच व पानी के पैकेट, की मदद

भूपेंद्र सिंह
सुलतानपुर। कोविड-19 वैश्विक महामारी के बचाव को लेकर लागू लाकडाउन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी हाईकमान के निर्देश पर प्रवासियों को लंच पैकेट देकर उनकी मदद की।कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में परदेशो में फंसे प्रवासी पैदल, निजी वाहनों से भूंखे प्यासे ही अपने अपने घरों को आ रहे है।
गैर प्रांतों से आ रहे प्रवासियों की मदद करने के लिए कांग्रेस पार्टी हाईकमान के निर्देश पर सुल्तानपुर जनपद के पार्टी जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह “राणा” के कुशल नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता सप्ताह भर पूर्व से इन लोगो को लंच, पानी के पैकेट मुहैया करा रहे है। पार्टी द्वारा प्रवासियों की मदद करने का यह सिलसिला अनवरत चल रहा है।
जिसके तहत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अन्य प्रांतों से आने जाने वाले भूंखे प्यासे प्रवासियों की मदद कर रहे है रविवार को समूचे दिन कांग्रेसी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता जनपद के मोतिगरपुर चौराहे के समीप लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों व अन्य साधनों से आने जाने वाले करीब 250 प्रवासियों को लंच, पानी के पैकेट देकर उन्हें जलपान कराया गया।
इसके साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन सभी लोगों को कोविड-19 से बचाव के प्रति सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के साथ घर पर पहुंचने पर अन्य जरूरी एहतियात बरतने के लिए सभी प्रवासियों को जागरूक किया। मौके पर मोतिगरपुर ब्लॉक अध्यक्ष पवन मिश्र, शिवम पाठक, कृष्ण कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्तागण मौजूद रहे।