कोरेन्टाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों के बच्चों, गर्भवती महिलाओं को बांटा पुष्टाहार

गोंडा। आरपी आदर्श इंटर कालेज मनकापुर में स्थापित कोरेन्टाइन सेंटर पर शनिवार को जिले के बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से पुष्टाहार का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया।
इस मौके पर सुपरवाइजर सुनीता सिंह व निशि द्विवेदी की देखरेख में बन्दरहा की आंगनबाड़ी तृतीय की कार्यकत्र्री माया उर्फ माधुरी द्वारा प्रवासी मजदूरों के शून्य से 06 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को मीठा दलिया, नमकीन दलिया सहित अन्य पोषाहार का वितरण किया गया।
सुपरवाइजर सुनीता व निशि ने बताया कि समुदाय स्तर पर गर्भवती महिला, धात्री माँ, बच्चों और किशोरियों का सेहत स्तर न बिगड़ने पाए, इसके लिए शासन द्वारा पुष्टाहार की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध करायी गयी है तथा प्रत्येक लाभार्थी को पोषाहार उपलब्ध कराने की हेतु दिशा-निर्देश भी दिया गया है ।
इसी के तहत आरपी आदर्श स्कूल में बनाये गए आश्रय स्थल पर प्रवासी बिहार व छत्तीसगढ़ के मजदूर परिवारों के 0 से 6 वर्ष के बच्चों आशा, सीमा, शिवानी राधिका, मितेश, सोना व दिव्यांग किशोरी बालिका हेमंत कुमारी के अलावा गर्भवती महिला अनीता को पोषाहार वितरण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया है ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सरकार की मंशा है कि बच्चों, गंर्भवती व धात्री में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो। इसमें पुष्टाहार का विशेष महत्व है लिहाजा शासनादेश के अनुसार सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरे जिले में पुष्टाहार वितरण सुनिश्चत कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इस संबंध में विभाग के निदेशक द्वारा पत्र भी जारी किया था, जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस का खतरा उनको ज्यादा रहता है, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। ऐसे में लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि हर लक्षित लाभार्थी तक पुष्टाहार पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।
पोषाहार वितरण के इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञान शंकर उपाध्याय ने गरीब परीवारों को अंग वस्त्र भी वितरण किया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज कुमार, डा. सुरेश पान्डेय, अनीता पटेल व अमिता सहित अन्य लोग मौजूद रहीं।