कोरोना के मरीज मिलते ही जनपद की सीमाओं पर बढ़ी चौकसी ।

लोकेश त्रिपाठी अमेठी –
कोविड-19 के दृष्टिगत किए गए लॉक डाउन-3 में अमेठी जनपद को ग्रीन जोन में रखा गया था। जिसके चलते शासन एवं अमेठी प्रशासन के द्वारा तमाम तरह की सुविधाओं में ढील दी गई थी । किंतु इसी बीच आज ग्रीन जोन अमेठी में एक कोरोना पॉजिटिव महिला की पुष्टि होने पर अभी तक बेदाग रही अमेठी में भी दाग लग गया।
कोरोना के पेशेंट पाए जाने की खबर पूरे जिले में देखते ही देखते जंगल मे लगी आग की तरह फैल गई। तत्काल जिलाधिकारी द्वारा जहां पर एएच इंटर कॉलेज से 1 किलोमीटर के दायरे को कंटोनमेंट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया । वहीँ जिलाधिकारी अमेठी ने कहा कि मुसाफिरखाना में किसी भी प्रकार की कोई एक्टिविटीज नहीं होगी । अभी तक अन्य तहसीलों में चरणबद्ध तरीके से खुल रही दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग सहित बचाव के सभी नियमों के पालन हेतु सख्ती बरती जाएगी । वहीं पर अमेठी जनपद से लगी सभी सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई ।।सीमाओं पर आने जाने वाली सभी गाड़ियों की सघन चेकिंग की जाने लगी।