गंगा नहाने गए युवक डूबा, शव दूसरे दिन बरामद परिजनों में मचा हाहाकार

बिलग्राम (हरदोई)। कोतवाली क्षेत्र के गांव जलालपुर के मजरा मधईपुरवा निवासी सत्यम यादव पुत्र सुरेंद्र यादव उम्र करीब 20 वर्षीय की गंगा नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही हल्का इंचार्ज दीपक कुमार के साथ इश्तियाक अहमद घटना स्थल पर पहुंचे। काफी खोजबीन शुरू करने के बाद भी रविवार को सुबह लगभग 10 बजे के बाद डूबे युवक का शव कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार दोपहर 2 बजे के बाद गोताखोरों के द्वारा जाल डालने से मिल सका।
म्रतक परिवार में दो भाई व दो बहनों के साथ सबसे छोटा बताया गया। मृतक के चाचा वीरभान यादव ने बताया कि युवक करीब छह माह पूर्व एक सड़क हादसे में हेड इंजरी से घायल होने के कारण मानसिक रूप से कुछ अवसादग्रस्त भी था।वह रविवार को सुबह राजघाट पर गंगा तट पर जाने को कहकर निकला। लेकिन हादसे में मौत होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।बीते दिन पुलिस ने शव नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।