गोंडा आयुक्त ने दो कोरेन्टीन सेंटरों को किया औचक निरीक्षण

गोंडा। आयुक्त देवीपाटन मंडल महेंद्र कुमार ने आज जनपद गोंडा के नवाबगंज कस्बे के दो कोरेंटींन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। यहां आवासित कराये गये लोगों से उन्होंने भोजन एव अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए लोगों की बेहतर देख-रेख हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कस्बे केS.M.I कालेज और श्री गाँधी विद्यालय इंटर का दौरा करने के बाद आयुक्त मनकापुर के लिए रवाना हुए।
S.M.I कालेज में बने ट्रांजिट सेन्टर में सबसे पहले पहुँचे मडंलायुक्त यहां थर्मल स्क्रीनिंग के लिए लाए जा रहे लोगों के लिए की गई व्यवस्था को परखा तथा लंच पैकेट में परोसी गई पूङी पर एतराज जताते हुए भोजन में चावल, दाल, रोटी, सब्जी दिए जाने के निर्देश दिये।
फिर गाँधी विद्यालय में आवासित कराये गये लोगों का हाल जाना। प्रशासन के तरफ से इन लोगों के लिए मुहैया कराए जा रहे भोजन, चाय, साबुन, बिस्तर, पंखा, पानी आदि के बारे मे पूछताछ की। यहां लोगों ने मडंलायुक्त को बताया उन्हें भोजन में चावल, दाल, रोटी, सब्जी दिया जाता है तथा उन्हें साबुन एवं अन्य जरूरी वस्तुए भी उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने अधीक्षक डा० विनयेश त्रिपाठी से आवासित लोगों के सैम्पलिंग की संख्या एवं मेडीकल सुविधा के बारे में पूछताछ की। कोरेनटींन सेंटरों की व्यवस्था से कमिश्नर संतुष्ट दिखे। वाबगंज में निरीक्षण के उपरांत आयुक्त तहसील मनकापुर के आरपी इंटर कॉलेज और श्री दत्त इंटर कॉलेज में संचालित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. वहां पर उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि आश्रय स्थल पर समस्त अनुमन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चत कराई जाएं. वहाँ पर आयुक्त ने अवासित लोगों से वार्ता कर दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा.
निरीक्षण के दौरान एसडीएम तरबगन्ज राजेश कुमार, एसडीएम मनकापुर हीरालाल यादव, तहसीलदार तरबगन्ज नृसिंह नारायन वर्मा व अधीक्षक डा० वीनयेश त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक विवेक सिंह, डा० प्रियंका, लेखपाल जवाहर लाल दुबे, ओम प्रकाश वर्मा, वेद प्रकाश पाण्डेय समेत मेडीकल टीम और राजस्व कर्मी मौजूद रहे।