गोंडा में दो और कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 22 पहुंची मरीजों की संख्या

गोण्डा। जिला प्रशासन की ओर से गुरूवार देर शाम जारी की गई सूचना के अनुसार जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। दोनों को तत्काल प्रभाव से कोविड वन हास्पिटल में भर्ती कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। एक मरीज तरबगंज और दूसरा धानेपुर का बताया जा रहा है।
सूचना विभाग की ओर से बताया गया है कि देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। प्रशासन ने बताया कि जिन दो लोगों की पाजटिव रिपोर्ट आई है दोनों पहले से अपने अपने क्षेत्र के क्वारेन्टाइन सेंटर में क्वारंटीन थे। दोनों मरीज कहां से आए हैं और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री क्या है इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है।
गुरुवार शाम आई रिपोर्ट के बाद अब गोण्डा में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर बाईस हो गई है। सीएमओं डा मधु गैरोला ने बताया कि टीमें मौके पर भेजी गई है। दोनों केस के मरीजों को कोविड वन हास्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।