उत्तर प्रदेशगोरखपुरताज़ा ख़बर

गोरखपुर-बस्ती मंडल में 24 घंटे में कोरोना के 22 नए केस

गोरखपुर। गोरखपुर-बस्ती मंडल में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस 22 नए केस मिलने से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं। शुक्रवार को गोरखपुर में चार, महराजगंज में तीन, बस्ती में दो, सिद्धार्थनगर में चार व संतकबीर नगर में दो व देवरिया में दो नए केस मिले। देवरिया में शनिवार को पांच नए केस मिले। दोनों मंडलों लगातार कोरोना पाॅजिटिव केस की संख्या बढ़ रही है। इधर गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पर जिस तरह से कोई शव दो थाना क्षेत्रों की सीमा पर मिल जाने पर विवादित हो जाता है कुछ इसी तरह का मामला कोरोना से हुई इस मौत का भी हो गया है।

उस व्यक्ति की मौत महराजगंज और गोरखपुर के बीच अटकी हुई है। दोनों जिलों के सीएमओ मृत व्यक्ति को एक दूसरे के वहां का बताकर अपना पल्ला झाड़ने में लगे हैं। गोरखपुर के सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी इसे महाराजगंज का मामला बता रहे हैं। उनका कहना है कि तहसील तो गोरखपुर की है लेकिन वहां स्वास्थ्य सेवाएं महाराजगंज की चलती हैं। सैंपल भी महाराजगंज से ही आया था, इसलिए यह केस महाराजगंज का माना जाएगा।

दूसरी तरफ महाराजगंज के सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव का कहना है कि राजस्व के लिहाज से यह क्षेत्र गोरखपुर में है, इसलिए यह मामला गोरखपुर का माना जाएगा। संक्रमित व्यक्ति रविवार को मुंबई से लौटा था। वह गंभीर रूप से बीमार था। बनकटी स्वास्थ्य केंद्र पर उसकी जांच करने के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल, महाराजगंज के लिए रेफर कर दिया था।

देवरिया में पांच नए केस

देवरिया के पांच लोगों की शनिवार की भोर में आई रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। संबंधित गांव में स्वास्थ विभाग की टीम पहुंच गई है गांव को सैनिटाइज कराने की तैयारी हो रही है। देवरिया जिले में 24 घण्टे के अंदर पॉजिटिव केस की संख्या 6 हो गई है।

इस तरह से कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 9 हो गई है। इन लोगों को मेडिकल कालेज भेजने की स्वास्थ्य विभाग तैयारी में है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व कोविड प्रभारी डॉक्टर डीवी शाही ने बताया कि पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें रुदपुर के रनिहवा, भलुअनी के टेकुआ, बढ़या बुजुर्ग के युवक समेत पांच लोग हैं। उनसे मिलने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

सिद्धार्थनगर जिले में कोरोना का एक नया केस, संख्‍या 37 हुई

सिद्धार्थनगर जिले में कोरोना पाजिटिव के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार की सुबह बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से सात लोगों की जांच रिपोर्ट आई है। इसमें से एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिला है। अब जिले में पाजिटिव की संख्या 37 हो गई है। इसे प्रशासन ने शोहरतगढ़ के सुभाष चंद्र इंटर कालेज में क्वारंटाइन कराया हुआ है। यह सात मई को मुंबई से चल कर 11 तारीख को शोहरतगढ़ पहुंचा था। स्वास्थ्य विभाग आइसोलेट कराने की तैयारी में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button