चिकित्सीय टीम ने 346 प्रवासियों को घरों व विद्यालयो में कराया कोरेन्टीन

भूपेन्द्र सिंह
सुलतानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देश में लाकडाउन घोषित है। इन सबके बीच विभिन्न राज्यों से लोगों का घरों की तरफ रुख करना लगातार जारी जनपद के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के इलाकों के बिभिन्न गांवो में मंगलवार को पहुंची रैपिड रिस्पांस टीम ने 346 प्रवासियों को स्कूलो, बिद्यालयो व उनके घरों में ही क्वॉरेंटाइन कराया।
नोडल ऑफिसर चिकित्सा अधिकारी डाक्टर दिग्विजय सिंह ने बताया कि ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सूचना पर सभी प्रवासियों का थर्मल स्क्रीनिग करके 346 प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर गांवों के प्राथमिक विद्यालय व उनके घरों में क्वॉरेंटाइन कराया गया है।ग्राम प्रधानों,आशा बहु,एएनएम, को निर्देशित किया गया है कि किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ के बारे में कोई समस्या हो तत्काल इसकी सूचना बिभागीय अधिकारियों को देवें।
इसके साथ उन सभी को कोरेण्टाईन करते हुए बाहर न निकलने के सख्त निर्देश दिए गए है। चिकित्सीय टीम ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों के पिण्डोरन जयसिंहपुर, सरतेजपुर, अलावलपुर समेत अन्य दर्जनों गांवों में अन्य प्रांतों से आए कुल 346 प्रवासियों को थर्मल स्क्रीनिंग के जरिये चिकित्सीय परीक्षण करने के बाद क्वॉरेंटाइन किया गया।चिकित्सीय टीम में देवी प्रसाद तिवारी, उपेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।