चेयरमैन प्रतिनिधि ने खाना चखकर परखी कम्युनिटी किचन के खाने की गुणवत्ता

हैदरगढ़ (बाराबंकी)। लॉक डाउन के दौरान कोई भूखा ना सोए इसके लिए प्रशासन द्वारा कम्युनिटी किचन के माध्यम से निर्धन, असहाय, श्रमिक सहित जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी खाने की गुणवत्ता परखने के लिए आज चेयरमैन प्रतिनिधि चैधरी अदनान अचानक कम्यूनिटी किचन पहुंच गए और खाना चखकर गुणवत्ता पर प्रसन्नता व्यक्त की।
नगर के जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुबेहा में संचालित सरकारी कम्युनिटी किचन का गुरूवार को चैयरमेन प्रतिनिधि चैधरी अदनान ने निरीक्षण कर खुद खाना चखकर गुणवत्ता परखी। कहा कि लोगों को इसी तरह अच्छा भोजन वितरित किया जाय। भोजन की गुणवत्ता ठीक होनी चाहिए और इस दौरान शोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा जाय।
बताते चले कि नगर के सभी जरूरतमंदों को कम्युनिटी किचन के माध्यम से दोनों समय भोजन पहुंचाया जा रहा है। प्रतिदिन करीब दो सौ से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है।
मौजूद कानूनगो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लॉक डाउन के मद्देनजर किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन का प्रयास है कि हर जरूरतमंद तक भोजन पहुंचे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए निर्धन, असहाय व श्रमिकों को भोजन पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान प्रमुख रूप से समाजसेवी चैधरी हुमायूं हुसैन, सभासद मुन्ना, इमरान, राधेश्याम के अलावा लेखपाल राम लौटन भी मौजूद रहे।