अयोध्याउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बर

टीम नमस्ते जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे सेनेटाइजर, मास्क व खाद्य सामग्री

अयोध्या। देश मे फैली इस भयानक कोरोना महामारी में गरीब, असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर मज़दूर और दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगो के लिए ग्लोरियस फ्यूचर एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड “टीम नमस्ते” की पहल कोई भूखा न सोये वरदान साबित हो रही है। आपको बताते चले जिस दिन से प्रधानमंत्री जी ने लॉकडाउन का फैसला किया है, उस दिन से लगातार टीम नमस्ते के फाउंडर मेम्बर डॉ0 राहुल यादव और अखिलेश सिंह ने ये प्रण लिया कि जहां तक हम पहुच सकेंगे, किसी को भी भूखा नही सोने दिया जाएगा।

उसी के तहत पहले दिन से रोज 500 लोगो का पका भोजन वितरण कर रही है। जो अनवरत रोज जारी है और अभी तक 1200 लोगो को कच्चे राशन, जिसमे 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, आधा किलो तेल, 1 किलो अरहर की दाल, 3 किलो प्याज़, 3 किलो आलू , 1 किलो नमक और 15000 मास्क, 1000 हैंड सेनेटाइजर का वितरण अभी तक किया जा चुका है।

उसी क्रम में लगातार 40 वे दिन भी इस टीम द्वारा 550 पैकेट पका भोजन का वितरण अमावां राम मंदिर अयोध्या में 200 पैकेट और सहादतगंज पुलिस चौकी पे 50 पैकेट, शिवनगर कॉलोनी सहादतगंज में 50 पैकेट, जिला कलेक्ट्रेट आफिस कचेहरी और एलेक्शन आफिस में मिलाकर 50 पैकेट, रोडवेज पे मजदूर और दूसरे प्रदेश से आ रहे लोगो के लिए 100 पैकेट, जफ़ा हाउस कैंट पे 25 पैकेट और रिकाबगंज फार्मा एजेंसी पे 50 पैकेट भोजन का वितरण किया गया। और 20 पैकेट कच्चे राशन का वितरण गदौपुर और शिवनगर कॉलोनी सहादतगंज में किया गया।

लगातार सेवा के कार्य को इस मुकाम पे पहुचाने का पूरा श्रेय इस टीम के जुझारू मेम्बर्स को जाता है जिसने पहले दिन से ही पूरे तन-मन और धन से बनाने से लेकर बर्तन धुलने तक का रोज का काम और रात में कच्चे राशन के पैकेट की पैकेजिंग का कार्य बिना किसी भी थकावट के मुस्कुराहट के साथ कर रहे है। जिससे ये हमारा देश इस भयानक बीमारी से जल्द से जल्द लड़ के जीत सके।

जिसमे मुख्य रूप से डॉ राहुल यादव गुरु जी, अखिलेश सिंह, सुनील यादव बाला जी, महेश यादव, चंद्रभास्कर यादव, मनोज मौर्य, शुभम मौर्य, अशोक शर्मा मामा, संकल्प शर्मा, शंकरजीत यादव, अखिलेश यादव, रामपाल यादव, नरेंद्र मौर्य, गंगाराम यादव, कमलेश मिश्रा, राम जी पाल, दुर्गा वर्मा, संजय मौर्य, सत्यम मौर्य, नरेंद्र यादव, प्रगति शर्मा, अवनी सिंह, रुचि उपाध्याय ये सभी लोग घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करने में भी पूरी तरह लगे हुए है और साथ ही कैसे वे सामाजिक दूरी बनाए, बहुत जरूरी न हो तो घर से न निकले, हर 1 घंटे पे हाथ को धुलते रहे, हाथ जोड़ कर अभिवादन करे, हाथ न मिलाये, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करे इन सभी मुद्दों के साथ गाँव-गाँव जाकर लोगों से मिलकर उनको प्रेरित कर रहें है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button