तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार

रायबरेली– पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हरचंदपुर थाना के नेतृत्व में एक युवक के पास से 1 किलो 600 ग्राम गांजा व 3700 रु0 बरामद किया गया है व युवक को जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक लाखन सिंह का पुरवा के पास गांजा लेकर बिक्री करने हेतु जा रहा जिस पर उप निरीक्षक मनोज यादव, हेoकाoनरेश पाल सिंह , काoविकास कुमार ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया पूछताछ में युवक ने अपना नाम नागेंद्र पिता हरिश्चंद्र निवासी हिड़इन बताया जिसके पास से 1 किलो 600 ग्राम गांजा व बिक्री का ₹3700 बरामद कर लिया गया है। थानाअध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है युवक के पास से 1 किलो 600 ग्राम गांजा व ₹3700 बरामद कर किये गए हैं व मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।