अयोध्याउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बर

दूसरे प्रांतो से आये कामगारों का सम्मान करते विधायक रामचन्द्र यादव

क्वारन्टीन मेहनतकश कामगारों का विधायक ने किया सम्मान

रूदौली-अयोध्या। डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौजागांव में क्वारन्टीन हुए अन्य प्रांतों से लौटे कामगारों का शुक्रवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर सम्मान आयोजित किया गया। क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने विद्यालय में क्वारन्टीन 45 मेहनत कस कामगारों को दैनिक उपयोग की सामग्री व अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि ईमानदारी से किया गया श्रम किसी पूजा से कम नही है। श्रमिको के एक एक पसीने की बूंद से देश हरा भरा बना है।आज संकट कालीन घड़ी में देश के कामगारों के योगदान को भुलाया नही जा सकता ।

श्री यादव ने क्वारन्टीन हुए मजदूरो से कहा कि सरकार कतई नही चाहती थी कि आप लोग इस तरह से घर छोड़कर क्वारन्टीन सेंटर में रहे लेकिन केंद्र व सूबे की सरकार ने आपकी व आपके घर परिवार की चिंता की है। विधायक ने सभी से लाकडाउन का पालन करने की अपील की।

वही एएसपी निपुण अग्रवाल ने मजदूरो के अधिकारो पर चर्चा करते हुए सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बखान किया। एसडीएम विपिन सिंह ने कहा कि गांव के हुनर मन्दो को सरकार द्वारा कौशल विकास के तहत काम दिया जा रहा है।

उंन्होने कहा क्वारन्टीन श्रमिको का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है जिससे उनको प्रदेश में ही रोजगार मिल सकेगा। विद्यालय के प्रबंधक समाजसेवी डॉ निहाल रजा ने प्रख्यात शायर मुन्नवर राना कि रचना को पढ़ते हुए कहा कि “सो जाते है फुटपाथ पे अखबार बिछाकर ,मजदूर कभी नींद की गोली नही खाते।

उन्होंने कहा कि कोरोना की त्रासदी ने सारे विश्व की आर्थिक,सामाजिक और सांस्कृतिक को प्रभावित किया है। इस मुश्किल की घड़ी में सबसे कठिन परीक्षा मजदूर भाइयो को देनी पड़ रही है। इससे पूर्व हास्य कवि अल्हड़ गोंडवी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से लोगो को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार,कोतवाल विश्वनाथ यादव,भेलसर चैकी इंचार्ज राम चेत यादव,उपनिरीक्षक हरिकेश सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button