नर्स अरूणा शानबाग को पुष्प अर्पित कर दी गयी श्रंद्धाजलि

42 वर्षों तक अस्पताल में भर्ती रहीं, नहीं मिली थी इच्छा मृत्यु की इजाजत
लखनऊ। बलरामपुर चिकित्सालय स्थित राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश कार्यालय में आज स्वर्गीय अरूणा शानबाग की श्रंद्धाजलि सभा आयोजित की गयी। श्रंद्धाजलि सभा में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। बता दें कि अरूणा शानबाग किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल मुंबई में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थीं। उसी चिकित्सालय में कार्य अनुबंध पर कार्यरत सफाई कर्मी सोहनलाल भरता बाल्मिक द्वारा उनका यौन उत्पीड़न किया गया था।
जिसमें जोर-जबर्दस्ती और चैन से बांधने से गला घुटने के कारण बेहोश हो जाने के बाद वो कोमा में चली गई थीं। लगभग 42 वर्षों तक उसी अस्पताल में भर्ती रही और इस बीच लेखिका पिंकी विरानी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में उनकी इच्छा मृत्यु के लिए याचिका भी दाखिल की गई। जो कि 7 मार्च 2011 को खारिज कर दी गई। जिसके बाद उनकी 18 मई 2015 को मृत्यु हो गई थी।
इस कार्यक्रम में बलरामपुर चिकित्सालय की असिस्टेंट नर्सिंग सुपरीटेंडेंट सुमन देवी वर्मा, डिप्टी नर्सिंग सुपरीटेंडेंट मैडम स्नेह लता जी, स्कूल की प्रधानाचार्या मैडम शान्ति साईमन, श्रीमती बीना सिंह,मन्डल अध्यक्ष आईनिस चाल्र्स, गीताशु वर्मा,कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह,आडीटर महेंद्र श्रीवास्तव, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।