नशेबाज दबंग ने घर की छत पर चढ़कर बरसाए ईंट पत्थर 4 लोग घायल

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को छत से नीचे उतार कर लिया हिरासत में
घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्यवाई में जुटी
हरदोई। कोतवाली सांडी क्षेत्र के बघराई गांव में बच्चों के क्रिकेट मैच खेलने पर परिवार वालों में विवाद के बाद एक दबंग नशेबाज ने घर की छत पर चढक़र जमकर ईंट पत्थर चलाये। विवाद में चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले में कार्यवाई में जुट गई है।
सांडी थाना इलाके के बघराई गांव में सुबह बच्चे एक खेत में मैच खेल रहे थे। बताया जाता है कि तभी गांव का एक दबंग युवक रामवीर शराब के नशे में धुत होकर वहां पहुंचा और बच्चों को गाली गलौज करने लगा। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सूबेदार रामकिशोर ने उसको रोका तो रामवीर ने उनको लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
विवाद होते देख जब गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मना किया तो दबंग रामवीर नशे में अपनी छत पर चढ़कर नीचे खड़े गांव के लोगों पर ईटा पत्थर बरसाने लगा। जिससे करीब 4 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर दबंग रामवीर को नीचे उतारा और हिरासत में लिया। सीओ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि मामले में कार्यवाई चल रही है।