नहाते समय गोमती नदी में डूबने से युवक की मौत, मिला शव

भूपेंद्र सिंह
सुलतानपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह करीब 12 बजे गोमती नदी में स्नान करते समय एक युवक की गहरे पानी मे डूब् गया मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंचे केएनआई चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्र ने पुलिसकर्मियों व गोताखोरों की मदद से करीब एक घण्टे बाद नदी में डूबे युवक के शव को बाहर निकलवाया।और शिनाख्त कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
मामला नगर कोतवाली नगर क्षेत्र के गोमती नदी से जुड़ा हुआ है। जहां शहर से सटे पांचोंपीरन निजामपट्टी गांव से गुजरी गोमती नदी में स्नान करते समय अचानक एक युवक नदी के गहरे पानी मे डूब गया। अन्य लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली व केएनआई चौकी पुलिस ने घण्टे बाद गोताखोरों की मदद से युवक के शव को तलाशकर नदी से बाहर निकलवाया। युवक की शिनाख्त कोतवाली नगर क्षेत्र के निजामपट्टी निवासी रानू (28) पुत्र शेर अली के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।वही युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।