ताज़ा ख़बर

नीरव मोदी प्रत्यर्पण केस सितंबर तक टला, 11 जून को रिमांड पर सुनवाई

लंदन: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले पर सुनवाई सितंबर तक के लिए टाल दी गई है. ब्रिटेन की एक अदालत ने भारत में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी नीरव मामले पर सुनवाई 7 सितंबर से दोबारा शुरू करने का फैसला सुनाया है. लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत के डिस्ट्रिक्ट जज सैम्युअल गूजी ने प्रत्यर्पण मामले में सुनवाई 7 सितंबर तक के लिए टाल दी है. साथ ही अदालत ने नीरव मोदी को दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल से उनकी 28 दिन की रिमांड सुनवाई की अपील पर वीडियो लिंक के जरिए पेश होने की तारीख 11 जून तय की है.

भारत ने जोड़े 2 नए आरोप

नीरव मोदी भारत में हजारों करोड़ की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वॉन्टेड है. नीरव मोदी मामले में 5 दिन की सुनवाई होनी थी, लेकिन इसमें एक दिन की कटौती हो गई. वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में नीरव के 5 दिनों के प्रत्यर्पण ट्रायल में भारत सरकार द्वारा पेश किए गए नए सबूतों के कारण एक दिन की कटौती की गई.

गवाहों के सबूतों को सुनने के बाद, कोर्ट को 7 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया, जब नीरव मोदी पर धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और फिर से उसके खिलाफ लगाए गए 2 नए आरोपों (सबूतों के गायब होने और गवाहों को डराने की कोशिश) के कारण सुनवाई टाल दी गई. अब 7 सितंबर से शुरू होने वाली 5 दिवसीय सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को अपने बयान और प्रस्तुतियां जमा करनी होगी.

कोर्ट ने कहा-सितंबर में नीरव के खुद पेश होने के आसार

इस मामले पर चार दिन की सुनवाई पूरी होने के बाद जज सैम्युअल गूजी ने नीरव मोदी से कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि सितंबर तक जेल से आवाजाही पर लागू अंकुश समाप्त हो जाएगा. उस समय आप व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होकर सुनवाई में शामिल हो सकते हैं.’ कोरोना वायरस की वजह से इंग्लैंड में लागू लॉकडाउन की वजह से इस मामले में इस हफ्ते रुकावटों के बीच सुनवाई हुई.

मानसिक स्वास्थ्य की समस्या- वकील

नीरव मोदी के प्रत्यर्पण ट्रायल पर सुनवाई 7 सितंबर को फिर से शुरू होगी, जबकि दो दिवसीय केस प्रबंधन सुनवाई 27 और 28 अगस्त को होगी. जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीरव मोदी की रिमांड को लेकर अगली सुनवाई 11 जून को होगी. नीरव मोदी के प्रत्यर्पण ट्रायल पर 5 दिन की सुनवाई 11 मई को शुरू हुई. नीरव मोदी की वैंड्सवर्थ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी कराई गई. इस जेल में नीरव मोदी मार्च 2019 में अपनी गिरफ्तारी के बाद से बंद है.

इससे पहले भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की वकील ने प्रत्यर्पण ट्रायल के दूसरे दिन लंदन की कोर्ट से कहा था कि उनके मुवक्किल (नीरव मोदी) को मानसिक स्वास्थ्य की समस्या है. वकील क्लेयर मोंटगोमरी ने कोर्ट से यह भी कहा कि नीरव मोदी को अगर प्रत्यर्पित किया जाता है और मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जाता है तो यह उनके मुवक्किल के मानवाधिकारों का उल्लंघन होगा. साथ ही वकील मोंटगोमरी ने नीरव मोदी पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button