पीलीभीत जेल में बंद कैदी ने कोरोना पर बनाई जेल की दीवारों पर पेंटिंग

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत में कोरोना से लडने वाले कोराना योद्वाओ के साथ जेल में बंद एक कैदी भी अहम भूमिका निभा रहा है। कैदी ने जेल की दिवारो पर कोरोना योद्वाओ को उत्साहित करने व जागरूकता फैलाने के लिए कई पेन्टिंग बनाई है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है देखिये यह रिर्पोट।
जेल में बंद दस साल की सजा काट रहे 41 साल के अनपुम त्रिवेदी जेल की दिवारो पर पेंटिंग के माध्यम से यह बताने की कोशिश कर रहे है कि हम कैसे कोराना को हरा सकते है।
अनुपम ने कोरोरा फाइटर्स की इस जंग को तस्वीरो के माध्यम से उकेरा है, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की महत्ता को भी तस्वीरो के माध्यम से समझाया है। जिससे जहॉ जेल में बंद अन्य कैदियो में जागरूकता फैले तो वही जेल के बाहर के लोग भी मीडिया के माध्यम से कोरोना के नियमो को समझे।
दरअसल अनुपम की इस कला का श्रेय जेल अधीक्षक अनूप सिंह व डिप्टी जेलर विक्रम सिंह को जाता है। पॉच साल पहले अपनी पत्नि की दहेज हत्या में अनुपम जेल में आया था, तो खोया खोया रहता था और जेल की दिवारो मे अजीब अजीब तस्वीरो को उकेरता था।
अनुपम जेल में दस साल की सजा काट रहा है। इन अधिकारियो ने अनुपम की इस कला को पहचाना और ठीक से पेन्टिंग करने के लिए उसे जरूरी चीजे उपलब्ध कराई। और बाकायदा अनुपम को ट्रेंड किया।
फिर क्या था जब कोरोना काल आया तो अनुपम ने कोरोना योद्वाओ की शानदार पेंटंग बनाई जिसमें डाक्टर, पुलिस व सफाई कर्मीयो को दिखाया गया है, साथ ही लोग को समझाया गया है कि कैसे हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकते है।
जेल की तमाम दिवारो पर आपको इस तरह की तस्वीरे मिल जायेगी। अनुपम की इस पहल की हर तरफ तारीफ हो रही है और जेल में बंद रहते हुए कोरोना काल में लोगो को जागरूक करने का जो बीडा उठाया है, उससे यह साफ होता है परिस्थिया कैसी भी हो, अगर इंसान अपनी पर आ जाये तो बडे से बडा काम कर सकता है।