पुरस्कार घोषित अपराधी चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

लखनऊ। एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने गौतमबुद्धनगर से 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी हरिशंकर पुत्र जनक निवासी शम्भूनगर फिरोजाबाद को शिकोहाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और 150 रुपये नगद बरामद हुए हैं। एसटीएफ ने अभियुक्त को स्थानीय थाना में दाखिल कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हरिषंकर जो वर्ष-2018 में थाना सेक्टर-39 गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत मुक़दमे का वांछित है और उसकी गिरफ़्तारी के लिए पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित है। यह अपराधी जनपद फिरोजाबाद के आस पास के जनपदों रह रहा है। जो आज अपने घर कस्बा शम्भूनगर थाना शिकोहाबाद आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से आवश्यक बल प्रयोग कर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया।