पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
रायबरेली– राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सुरक्षा में लगे कर्म योद्धाओं एवम् सफाई में लगे योद्धाओं को अंगोछा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिले के प्रसिद्ध व्यवसाई हरिहर सिंह द्वारा वार्ड नंबर 26 के सफाई योद्धाओं को अंगोछा पहनका कर सम्मानित किया एवम् डॉ राजीव सिंह ने घंटा घर एवम् डिग्री कॉलेज चौराहा पर अंगोछा पहनाकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक प्रातोष वा विजय रस्तोगी ने राजघाट चौकी, जहानाबाद ,त्रिपुला चौकी एवं जोसियाना पुल कहारो का अड्डा चौराहा ,गोपाल विद्या मंदिर मैं लगे सुरक्षाकर्मियों को अंगोछा पहनाकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद शुक्ला ने बताया आज सफाई एवं सुरक्षा में लगे लगभग 240 योद्धाओं को अंगोछा पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी एवं नगर मजिस्ट्रेट व कोतवाल अतुल सिंह , एसएसआई संजय सिंह ने इस सम्मान कार्यक्रम को लॉक डाउन का पालन करते हुए कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग किया संघ के प्रांत प्रचारक प्रमुख राम चन्द्र ने कहा सफाई योद्धा एवम् सुरक्षा योद्धा दूसरो को सुख देने के लिए अपना सुख परिवार बच्चों से दूर रह कर किसी फरिश्ते से कम नहीं है । संघ के जिला कार्यवाह अमित ने कहा कोविद 19 से बचाव में लगे लॉक डाउन का पालन करते हुए संघ द्वारा अंतिम क्षण तक गरीब, मजदूर को भोजन एवं इस महामारी युद्ध में लगे योद्धाओं अंतिम समय तक सम्मान किया जाएगा।