पैदल जाने वाले प्रवासी मजदूरों पर विशेष टीम रखेगी नजर

गोरखपुर। प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों के पैदल, ट्रक या अन्य किसी माल वाहक से जाने पर रोक लगा दिया है। जिले में इस पर नजर रखने के लिए हर थाने में विशेष टीम गठित की गई है। पूरे थाना क्षेत्र में सक्रिय रहकर यह टीम पैदल जाने वालों के साथ ही ट्रक या अन्य किसी साधन से जाने वालों पर नजर रखेगी। यह टीम, अनाधिकृत रूप से ले जा रहे वाहनों पर कार्रवाई करने के साथ पैदल जा रहे मजदूरों को घर भेजने का भी इंतजाम करेगी।
औरैया में हुए सड़क हादसे में गोरखपुर आ रहे मजदूरों की मौत हो गई थी। औरैया के अलावा अन्य जिलों तथा दूसरे प्रदेशों में भी इस तरह के हादसे होने की खबरें आ रही थीं। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों के पैदल घर लौटने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही ट्रकों या अन्य किसी मालवाहक की सवारी करने पर भी रोक लगा दी है। शासन ने ट्रकों से प्रवासी मजदूरों को लाने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैें।
प्रवासी मजदूरों के घर लौटने के संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले के हर थाने में विशेष टीम गठित की गई है। इस टीम में एक उप निरीक्षक के अलावा कम से कम छह सिपाही शामिल किए गए हैं। इस टीम को इलाके में मोबाइल रहकर पैदल जाने वाले प्रवासी मदजूरों पर नजर रखने का निर्देश दिया गय है। साथ ही ट्रकों तथा अन्य मालवाहक वाहनों की भी निगरानी रखने की हिदायत दी गई है। खासकर दूसरे जिले की सीमा से लगने वाले थानों को विशेष रूप से सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है।