पैदल यात्रा कर रहे प्रवासी मजदूरों को बस से किया रवाना

गोंडा। लाकडाउन में परेशान प्रवासी मजदूरों का पैदल यात्रा कर गुपचुप तरीके से गांव-गांव पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी हैं। प्रशासन इसे लेकर खासा हलाकान है। इसके बाद भी पैदल यात्रा का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार को दर्जनों प्रवासी मजदूर लखनऊ गोंडा मार्ग पर जहांगिरवा रेलवे क्रासिंग के पास पैदल यात्रा करते दिखे, पत्रकारों द्वारा दी गई सूचना पर प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर जलपान कराकर प्रवासियों को बस द्वारा उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।
जिले की सीमाओं पर पुलिस ने कड़ी चैकसी बढ़ा दी है फिर भी मजदूर गुपचुप तरीक़े से अपनी जान पर खेल सड़क मार्ग से परहेज कर खेतों के रास्तों से चलकर घर पहुंच रहे हैं। हालात के मारे इन बेचारों के आगे पुलिस भी नतमस्तक है जिले में आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और मुंबई व सूरत शहर से कामगार बड़ी संख्या में निजी वाहनों, ट्रकों के साथ ही पैदल यात्रा कर घर लौट रहे हैं।
जबकि शासन ने सख्त आदेश दिया है कि कोई भी प्रवासी मजदूर निजी वाहन व ट्रक से जिले की सीमाओं में प्रवेश नहीं करेगा। वही दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी चैकन्ना है जिले में बेरिकेडिंग की सँख्या बड़ा दी गई हैं और पैदल सफ़र कर रहे प्रवासियों को प्रशासन बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक रवाना कर रहा है।
क्षेत्राधिकारी कृपाशंकर कनौजिया ने बताया कि क्षेत्र में बैरिकेडिंग की संख्या बढ़ा दी गई है और पैदल यात्रा कर रहे प्रवासियों को भोजन जलपान कराकर बस के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में लगभग 50,000 से ज्यादा प्रवासी मजदूर आ चुके हैं।