प्रवासी श्रमिक को मिलेगा स्थायी रोजगार: सांसद जगदंबिका पाल

सिद्धार्थनगर। सांसद जगदंबिका पाल ने पलिया टेकधर गांव में कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय प्रवासी मजदूरों को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा से सभी को रोजगार देने का निर्णय लिया है। जनपद में 125000 मानव दिवस सृजित करने का कार्य स्थानीय प्रशासन ने किया है। जिले में 31000 नए जॉब कार्ड प्रवासी मजदूरों को बनाने का कार्य किया गया है। उन्हें प्रतिदिन कार्य दिया जाना भी सुनिश्चित किया गया है। वह गांव में मनरेगा कार्य के शुभारंभ के पश्चात लोगों को संबोधित कर रहे थे।
सांसद पाल ने कहा कि पलिया में 400 कामगारों द्वारा यह कार्य सुचारू रूप ढंग से कराया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने कहा कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में महानगरों से आए श्रमिकों को एवं स्थानीय कामगारों को भी रोजगार उपलब्ध हो इसके लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है। उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा, बीडीओ संजय श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख राजू सिंह, जिला पंचायत सदस्य गंगा मिश्रा, हरिशंकर सिंह, महेंद्र सिंह, निरंकार सिंह आदि मौजूद रहे।