कोरोना वायरसताज़ा ख़बरदेश

मुंबई में बेलगाम कोरोना के 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नए केस और 6 लोगों ने गंवाई जान, 91731 एक्टिव केस

मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 20971 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को मुंबई में 8490 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं शहर में अभी 91,731 एक्टिव केस हैं.

मुंबई में अब 8,74,780 लोगों कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसमें से 7,64,053 मरीज कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं 16,394 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं शहर में आज 72,442 कोरोना जांच की गई. मुंबई में अभी रिकवरी रेट 87 प्रतिशत है. वहीं 6 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसी के साथ 123 बिल्डिंग को सील किया गया है.

कल सामने आए थे 20,181 नए केस

इससे पहले मुंबई में गुरुवार को संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए थे. वहीं 4 मौते दर्ज की गई थी. मुंबई में कोरोना के एक्टिव केसलोड 79,260 पर पहुंच गए था. मुंबई में गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 29.90 फीसदी दर्ज किया गया था.  गुरुवार को मुंबई में 67,000 सैंपल्स लिए गए, जिनमें 20181सैपल पॉजिटिव पाए गए. वहीं कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण का हॉटस्पॉट बने धारावी में गुरुवार को 107 नए मामले दर्ज किए गए. बीएमसी ने बताया कि ये एक दिन में सबसे ज्यादा केस है. धारावी में कुल मामले 7,626 पहुंच गए हैं.

मुंबई पुलिस पर भी कोरोना का कहर

वहीं, आम लोगों के साथ-साथ मुंबई पुलिस पर भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 93 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अब तक कुल 9657 मुंबई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. महाराष्ट्र समेत पूरे देश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में कई राज्यों ने कोरोना पर रोकथाम के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. वहीं मुंबई और महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए माना जा रहा है कि यहां जल्द ही वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की जा सकती है. ऐसे में मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने इस सवाल का जवाब दिया है.

वीकेंड कर्फ्यू पर अभी फैसला नहीं

इसे लेकर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम कोरोना की स्थिति पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगा. अब माना जा रहा है इस बैठक के बाद सीएम उद्धव ठाकरे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

Related Articles

Back to top button