बसों पर जमकर सियासत, अब फिर आई चिट्ठी- आगरा में नहीं मिल रही बसों को एंट्री

लखनऊ। प्रवासी मजदूरों को घरों तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा 1000 बसों को तैनात करना चाहती हैं। इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और उनके बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का खेल चल रहा है। दोनों तरफ से जमकर पत्राचार हो रहा है। अब प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी को एक और पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि बसों को आगरा प्रशासन द्वारा परमिशन नहीं दी जा रही है।
पत्र में लिखा है, ‘आज आपने हमसे सभी बसें नोएडा और गाजियाबाद पहुंचाने का आग्रह किया। हम बसों को लेकर लगभग 3 घंटे से यूपी बॉर्डर पर ऊंचा नागला पर खड़े हैं, लेकिन आगरा प्रशासन हमें अंदर घुसने नहीं दे रहा है। आप तत्काल हमारी समस्त बसों को अनुमति पत्र भेजिए ताकि हम आगे बढ़ सके। कृपया प्रशासन को हमारा अनुमित पत्र भेंजे, ताकि हमारी बसें आगरा होते हुए गाजियाबाद और नोएडा पहुंच जाएं।’
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार ने दावा किया था प्रियंका के ऑफिस की तरफ से दी गई लिस्ट में कुछ नंबर मोटरसाइकिल, कार और तिपहिया वाहनों के हैं। फिर यूपी सरकार के गृह विभाग ने प्रियंका गांधी वाड्रा के सचिव को लिखे खत में कहा कि 500 बसें गाजियाबाद के साहिबाबाद में और 500 बसें नोएडा में उपलब्ध करा दीजिए। सभी बसों को दोनों जिलों के जिलाधिकारी रिसीव करेंगे।