बहराइचः कच्ची शराब का जखीरा बरामद

बहराइच। आबकारी महकमे ने बुधवार को भोर में दो थानों के तीन स्थानों पर दबिश दी। आबकारी महकमे की दबिश की भनक पाकर आरोपी फरार हो गए। पांच भठ्ठियां और शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया है। आबकारी अधिनियम में पांच केस दर्ज किया गया है। लॉकडाउन के दौरान जिले में इतनी अधिक मात्रा में कच्ची शराब की बरामदगी हैरत की बात है।
जिलाधिकारी शंभु कुमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक अरविंद सिंह, सुनील कुमार व उनकी टीम ने मोतीपुर के परवानी गौढ़ी में दबिश दी। यहां कच्ची शराब बना रहे लोग फरार हो गए।
इसके बाद टीम ने खैरीघाट थाने के बहोरिकापुर व लोधपुरवा में दबिश दी गई। यहां भी जरायमपेशा फरार हो गए। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि लगभग दो सौ लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। लगभग 15 सौ किग्रा लहन व शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया।आबकारी अधिनियम में पांच केस दर्ज किए गए हैं।