बाराबंकी: चेयरमैन ने क्वारंटाइन सेंटर का किया औचक निरीक्षण

बाराबंकी। जैद्पुर साई इन्टर कालेज में बने कोरोना क्वारन्टीन सेन्टर में आज अचानक पहुंचे नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधी रियाज अहमद व ए डी ओ कापरेटिव खुशबू राय के साथ अधीशाषी अधिकारी योगेश प्रसाद मिश्र द्वारा लोगों के खान पान तथा अन्य कई चीजों का जायजा लेते हुये किसी प्रकार की कोई भी कमी न होने की बात कही।
स्थानीय कस्बा जैद्पुर के बगल स्थित साईं इन्टर कालेज मे बने कोरोना क्वारन्टीन सेन्टर मे आज ए डी ओ कापरेटिव खुशबू राय तथा चेयरमैन प्रति निधी रियाज अहमद अधीशाषी अधिकारी योगेश प्रसाद मिश्र ने पहुँच कर वहा मौजूद लोगों के खाने पीने व जरूरत के सामान का जायजा लिया। तथा हर सम्भव मदद करने की बात कही। साथ ही कस्बे के हर इलाके को सेनिटाइज करने के साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने की अपील की है। माक्स लगाकर घरों से जरूरत पडने पर निकलने की सलाह भी दी है। तथा हाट स्पाट घोषित मोहल्ला मुकिखन के निवासियों को घरों से न निकलने की हिदायत भी दी गयी है।