उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबाराबंकी

बाराबंकी: भाकियू कार्यकर्ताओं के प्रतिनिध मण्डल ने उपजिलाअधिकारी को सौंपा मांग पत्र

हैदरगढ, बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी के संरक्षक सन्त जय किशन दास द्वारा किसानों मजदूर शोषित वर्ग के लोग जो की कोविड 2019 से प्रभावित हुए हैं उनके समर्थन में विगत दिनांक 13  मई से जिला बक्सर बिहार प्रांत में सत्याग्रह अनशन किया जा रहा हैं।

आज इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र सिंह किसानों एवं मजदूरों की हक के लिए बाराबंकी जनपद के सभी प्रतिनिधि कार्यकर्ताओं के साथ विकासखंड हैदरगढ क्षेत्र के अपने गृह निवास बरावां मे आमरण अनशन सत्याग्रह करने के पश्चात उपजिला हैदरगढ को अपना मांग पत्र देकर सरकार से सभी मांगे पूरे किये जाने की मांग की है।

उपजिलाअधिकारी को दिए गए मांग पत्र में बताया की प्रवासी मजदूरों एवं शोषित वर्ग के व्यक्तियों को उनकी ग्राम सभा न्याय पंचायत स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाए किसानों के सभी ऋण माफ किए जाएं प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों की फीस माफ की जाए किसानों की उपज जैसे कि गेहूं 3000 व धान 3000 गन्ना 500 प्रति कुंटल किया जाए।

किसानो की उम्र 60 वर्ष होने पर 10000 प्रति माह पेंशन दी जाए गायत्री प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा अवैध खनन कर पुल ध्वस्त कर दिए गए हैं जैसे ग्राम बरावाँ मे टूटे पुलो का निर्माण कराया जाए क्योंकि वर्षा के समय जलभराव की समस्या से ग्रामीण प्रभावित होंगे।

इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव जर्नादन गुप्ता प्रदेश संगठन मंत्री आरती देवी ब्लॉक अध्यक्ष रामकिशोर मौर्य तहसील उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान प्रजापति शिव मंगल रावत ब्लाक अध्यक्ष वनीकोडर वीरेंद्र गौतम जिला अध्यक्षबाराबंकी महिला प्रकोष्ठ सुनीता कनौजिया इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button