उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबहराइच

बीच सड़क पर भिड़े तेंदुआ और साही, नहीं देखी होगी जानवरों की ऐसी लड़ाई

बहराइच। प्राणियों को देखकर दूर से ही गुर्राने वाला तेंदुआ बुधवार की रात को उस समय भीगी बिल्ली बन गया जब उसने साही पक्षी को अपनी ओर आते देखा। साही बार-बार उसे शिकार के लिए तेंदुए को उकसाता ललकारता और चिढ़ाता रहा और तेंदुआ दुम दबाकर भागता रहा। जंगल में यह खूबसूरत मंजर देख ड्यूटी से लौट रहे अफसर रोमांचित हो उठे, किंतु उनके चेहरे पर भय भी साफ नजर आ रहा था। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग की खूबसूरती के अनेक किस्से आए दिन सुनने को मिलते हैं। बुधवार की रात मुर्तिहा रेंज में तेंदुआ व साही( सेही) की लड़ाई देख लोग रोमांचित हो उठे।

मिहींपुरवा ब्लॉक के निद्धीपुरवा गांव में कोविड – 19 संबंधित ड्यूटी करने गए ग्राम विकास अधिकारी दुर्रे हसन व अवर अभियंता विवेक वर्मा बुधवार की रात ड्यूटी कर लौट रहे थे। इसी बीच मुर्तिहा व निशानगाढ़ा रेंज के बीच रोड पर अचानक जंगल से निकल तेंदुआ गाड़ी के सामने आ गया। तेंदुए को अचानक सामने देख कर दोनों अधिकारी सहम गए । तेंदुए को देख कर दोनों अधिकारियों ने अपने मोबाइल का कैमरा आन कर लिया। कुछ देर तेंदुआ रोड पर खड़ा रहा, फिर अचानक झुक कर शिकार की मुद्रा में बैठ गया।

तेंदुए को शिकार की मुद्रा में बैठा देख पहले तो लोगों को ताज्जुब हुआ, किंतु जब सेही सामने से आता दिखाई दिया तो गाड़ी में बैठे लोग पूरा माजरा समझ गए। जैसे ही साही तेंदुए के समीप पहुंचा तेंदुआ उसे पर झपटा । तेंदुए को अपने सामने देख साही ने अपने कांटे वाले पर खोल दिए जिससे तेंदुआ उसे दबोच नहीं सका। कुछ देर दोनों आमने-सामने ही रहे किंतु साही के शरीर पे कांटो भरा पर होने के कारण तेंदुआ उसे नुकसान नहीं पहुंचा सका। खुद को बड़ा शिकारी मानने वाले तेंदुए को साही बार-बार शिकार के लिए उकसाता चिढ़ाता और ललकारता रहा, किंतु तेंदुआ दुम दबाकर जंगल के किनारे जाकर दुबका रहा। थोड़ी देर बाद तेंदुए को चकमा देकर साही झाड़ियों में चला गया।

इस दौरान तेंदुआ व साही की पूरी लड़ाई को ग्राम विकास अधिकारी दुर्रे हसन एंव अवर अभियंता विवेक वर्मा ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया था। दोनों अधिकारियों ने अपने संयुक्त रूप से बताया कि पहले तो तेंदुए को देख हम लोग सहम गए थे, किंतु जब तेंदुआ हम लोगों पर ध्यान देने के बजाय अपने शिकार व खुद का बचाव करने में व्यस्त हो गया पर तो हम लोगों ने करीब दस मिनट तक तेंदुए व साही की लड़ाई को‌ रोमंचित होकर देखा। उन्होंने बताया कि अपने जीवन में कभी तेंदुए को किसी से लड़ते नहीं देखा था। यह घटना उनके जीवन का सबसे सुखद अनुभव है, जिसे याद करके वे काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं।

इस रोमांचकारी घटना से हर्षित हैं वन्य जीव प्रेमी

तेंदुआ व साही की लड़ाई का वीडियो सामने आने के बाद वन्य जीव प्रेमी काफी हर्ष व्यक्त कर रहे हैं । उनका कहना है कि इस वीडियो को‌ देख कर कतर्नियाघाट की जैव विविधता की मजबूती को बखूबी समझा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button